Oscar Nominations 2023: एकेडमी अवार्ड्स में डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में शौनक सेन की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' (All That Breathes) को नॉमिनेट किया गया है. शौनक सेन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दो भाईयों की कहानी पर आधारित है, जो दिल्ली में पैदा हुए हैं.
फिल्म में दिखाया गया है कि दो भाई मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद घायल पक्षियों, खास तौर से चीलों को बचाने और उनका इलाज करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.
'ऑल दैट ब्रीथ्स' विश्व सिनेमा ग्रैंड ज्यूरी अवॉर्ड भी जीत चुकी है. साथ ही डॉक्युमेंट्री शॉर्ट मूवी के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) नॉमिनेट हुई है. इस फिल्म को डायरेक्टर गुनीत मोंगी ने डायरेक्ट किया है.
इसके अलावा डायरेक्टर एसएस राजामौली (Ss Rajamouli) की फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) गाने को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards 2023) के फाइनल नॉमिनेशन में जगह मिली है.