Oscar Nominations 2023: आज भारत के लिए बड़ा दिन है. एसएस राजामौली की फिल्म RRR का जलवा ऑस्कर नॉमिनेशन में भी बरकरार है. फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर्स अवॉर्ड 2023 में नॉमिनेट हो चुका है. इस गाने ने हाल ही में क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड और गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड जीता. गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज़ किया है. जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्मा या गया ये गाना एनर्जी से भरपूर है.
डांस ट्रैक के बारे में दिलचस्प बात यह है कि इसे यूक्रेन में एक ऐसी जगह पर शूट किया गया था जो अब युद्ध क्षेत्र के बीच में है.
'नाटू नाटू' को यूक्रेन की राजधानी कीव में 2021 में फिल्माया गया था. गाने के बैकग्राउंड में जो इमारत दिखाई दे रही है वो मरिंस्की पैलेस (Mariinskyi Palace) है, जो यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का आधिकारिक निवास है.
फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी के एक इंटरव्यू के दौरान एस.एस. राजामौली ने बताया था कि 'यूक्रेन वलोडिमिर जेलेंस्की खुद एक टेलिविजन एक्टर रह चुके हैं. इसलिए उन्होंने हमें यहां गाना शूट करने की इजाजत दे दी थी.'
गाने के तेलुगु संस्करण को राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया है. जबकिकेडी हरिशंकर, याज़िन निज़ार और विशाल मिश्रा जैसे अन्य गायकों ने डब संस्करणों के लिए अपनी आवाज़ दी है. 'नाटू नाटू' गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रेम रक्षित ने बताया कि उन्होंने गाने के लिए 97 डांस मूव्स पर 30 दिनों तक काम किया और एक्टर्स के बीच तालमेल बिठाने के लिए टीम ने अल्ट्रा-जूम का इस्तेमाल किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाटू-नाटू को शूट करने में पूरे 20 दिन लगे थे जबकि 43 रीटेक्स में इसकी शूटिंग कंपलीट हुई थी.
इतना ही नहीं, गाने को कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे. नाटू-नाटू के कोरियोग्राफर ने जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे जिसके बाद दोनों ने करीब 1 महीने तक इनकी प्रक्टिस की थी.
ये भी देखें : Oscar Nominations 2023: ऑस्कर नॉमिनेशन में RRR का जलवा, Naatu Naatu गाना हुआ नॉमिनेट