Guneet Monga pens note for Shaunak Sen: 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और 'RRR' का गाना 'नाटू-नाटू' 95वें अकादमी पुरस्कारों में विजेता के रूप में उभरे, लेकिन भारत का तीसरा नामांकन 'ऑल दैट ब्रीथ्स' (All That Breathe), डॉक्यूमेंट्री फीचर अवार्ड हासिल करने में विफल रहा.
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की निर्माता गुनीत मोंगा ने ट्विटर पर 'ऑल दैट ब्रीथ्स' के निर्देशक शौनक सेन के लिए एक नोट शेयर किया.
उन्होंने लिखा, 'प्रिय शौनक, आपसे सीखकर बहुत खुशी हुई! मुझे @allthatbreathes से प्यार है. पिछले महीने में, आपको एक फिल्म निर्माता के रूप में जानना बेहद सम्मान की बात रही. आपकी बनाई गई सिनेमा की प्रतिभा को दुनिया को देखने की जरूरत है.'
'ऑल दैट ब्रीथ्स' को मिली कई अंतरराष्ट्रीय प्रशंसाओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि वह 'दुनिया के सामने शौनक सेन का नाम भारत के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म निर्माताओं में से एक के रूप में रखेंगी.'
उन्होंने यह कहते हुए अपना नोट खत्म किया कि, 'कल का ऑस्कर भले ही बीत गया हो, लेकिन 'ऑल दैट ब्रीथ्स' और इसके दूरदर्शी निर्देशक का प्रभाव दिलों को प्रेरित और छूता रहेगा.'
इससे पहले, शौनक सेन ने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें प्रोत्साहन के मैसेज भेजे और कहा कि डैनियल रोहर की 'नवलनी' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री पुरस्कार मिलने के बाद 'ऑल दैट ब्रीथ्स' की टीम 'लगभग एक घंटे के लिए लो थी, लेकिन वे 'जल्द ही वहां के चमकते माहौल और लोगों के बीच डिस्ट्रेक्ट हो गए.'
फिल्म निर्माता ने शेयर किया कि वह अपनी डॉक्यूमेंट्री की भारत में रिलीज करने पर काम कर रहे हैं. क्योंकि 'एचबीओ ने हॉटस्टार के साथ भारत में अपना करार खत्म कर दिया है.' शौनक ने अपनी पोस्ट में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और 'RRR' की टीम को बधाई भी दी थी.