Deepika Padukone Oscars 2023: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बीते साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर शामिल हुईं थी. वहीं ऑस्कर 2023 में उन्हें प्रजेंटर की जिम्मेदारी मिली है.
प्रजेंट के तौर पर लिस्ट में एमिली ब्लंट, ड्वेन जॉनसन, सैमुअल एल जैक्सन, माइकल बी जॉर्डन, जो सलदाना, जेनेल मोने, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद और मेलिसा मैककार्थी का नाम शामिल है.
एक्ट्रेस ने #oscars और #oscars95 के साथ सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की. खबर शेयर करने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. उनके पति और रणवीर सिंह ने इस खबर पर प्रतिक्रिया दी और कमेंट कर उनके लिए खुशी जताई वहीं, उनकी बहन अनीशा पादुकोण ने लिखा, 'बूम'.
95वां अकादमी पुरस्कार 12 मार्च, 2023 को आयोजित किया जाएगा. यह एबीसी पर लाइव प्रसारित होगा और इसकी मेजबानी जिमी किमेल करेंगे
जहां दीपिका पादुकोण ऑस्कर प्रेजेंटर हैं, वहीं 'नाटू नाटू' के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ऑस्कर वाली रात लाइव परफॉर्म करेंगे. 'नाटू नाटू' को ऑस्कर्स की 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है.
वहीं इसके भारत से दो डॉक्युमेंट्री- All That Breathes और The Elephant Whisperers भी नॉमिनेटेड हैं.
ये भी देखें : Brahmastra 2: फिल्म के अगले पार्ट को लेकर आई नई अपडेट, डायरेक्टर ने कहा- अब 10 साल नहीं लगाएंगे