ऑस्कर 2023 का जश्न अभी कम ही हुआ था कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने अवॉर्ड फंक्शन के 96वें संस्करण की तारीखों की घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं अकादमी अवॉर्ड्स का 96वां संस्करण कब, कहां और कैसे होगा.
ऑस्कर के आयोजकों ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि 96वां ऑस्कर रविवार, 10 मार्च, 2024 को होगा. यह शो ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा. इसका प्रसारण एबीसी से दुनिया भर के 200 से अधिक देशों में लाइव किया जाएगा.
यह भी घोषणा कर की है कि ऑस्कर 2024 के लिए सामान्य कैटेगरी में नामांकन 18 नवंबर, 2023 तक होगा. शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों के लिए शुरुआती मतदान 18 दिसंबर से शुरू होगा और परिणाम 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
इस साल 13 मार्च को आयोजित ऑस्कर में भारत ने दोहरी जीत का स्वाद चखा था. इस में फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ( The Elephant Whisperers) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार जीता था.
ये भी देखें: 'Dunki' की शूटिंग करने के लिए Shahrukh Khan पहुंचे कश्मीर, वायरल हुआ वीडियो