OTT Release: Akshay की 'मिशन सिंड्रेला' से लेकर 'गुल्लक 3' तक, अप्रैल में OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में

Updated : Mar 30, 2022 11:41
|
Editorji News Desk

अप्रैल 2022 में हॉटस्टार, जी 5, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर कॉमेडी से लेकर एक्शन तक का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. आइये एक नजर डालते हैं अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होने वीली वेब सीरीज और फिल्मों पर...

कौन प्रवीण तांबे

फिल्म इकबाल से डेब्यू करने वाले श्रेयस तलपड़े एक बार फिर क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. जल्द ही श्रेयस 'कौन प्रवीण तांबे' (Kaun Pravin Tambe) फिल्म में दिखाई देंगे. कौन प्रवीण तांबे एक बायोपिक मूवी है. ये फिल्म 1 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

द लास्ट बस
जो दर्शक साइंस फिक्शन और एक्शन मूवी के शौकीन हैं तो 'द लास्ट बस ' (The Last Bus) फिल्म उनके लिए है. ये फिल्म रोबोट पर बेस्ड हैं. जिसमें कुछ रोबोट बच्चों पर हमला कर देते हैं और फिर बच्चे डबल डेकर बस में छिपकर अपनी जान बचाते हैं और फिर वो सब खुद ही इस समस्या का हल साइंस की मदद से ढूंढते हैं. फिल्म 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ये भी देखें :फिल्म JGM में आर्मी मैन बनेंगे Vijay Deverakonda, फर्स्ट लुक पोस्टर पोस्टर ने मचाया धमाल 

दसवीं

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और यामी गौतम की फिल्म 'दसवीं'(Dasvi) भी इस महीने के शुरुआत में ओटीटी पर दस्तक देगी. फिल्म में अभिषेक अशिक्षित नेता गंगा राम चौधरी के हरियाणवी अंदाज में नजर आएंगे. वहीं सख्त आईपीएस ऑफिसर बनीं यामी गौतम (Yami Gautam) भी कमाल की एक्टिंग की है. बिमला देवी के कैरेक्टर में एक्ट्रेस निमरत कौर (Nimrat Kaur) का किरदार भी दिलचस्प है. 'दसवीं' 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसका प्रीमियर ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ-साथ जियो सिनेमा पर भी किया जाएगा.

गुल्लक सीजन 3

जमील खान, वैभव राज गुप्ता और गीतांजली कुलकर्णी स्टारर वेब सीरीज 'गुल्लक सीजन 3' (Gullak Season 3) एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज होगी. ये सीरीज 7 अप्रैल से सोनी लिव (SonyLIV) पर स्ट्रीम होगी. इसके पहले इस सीरीज के दोनों सीजन्स को खूब पसंद किया गया था.

अभय सीजन 3

कुणाल खेमू और आशा नेगी की एक्शन थ्रिलर सीरीज अभय सीजन 3 (Abhay Season 3) भी अप्रैल महीने में ही रिलीज होने वाली है. 8 अप्रैल से इसे जी 5 (zee-5) पर देखा जा सकेगा. इसके पहले दो सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा था.

माई

नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज 'माई' (Mai) में साक्षी तंवर अहम भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो एक मां के किरदार में हैं जो अपनी बेटी के कातिलों की तलाश में निकलती है. 'माई' 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है. साक्षी के साथ 'माई' में विवेक मुशरान, वामिका गब्बी, अनंत विधात, राइमा सेन, अंकुर रतन, प्रशांत नारायण, वैभव राज गुप्ता और सीमा पाहवा नजर आएंगे.

मिशन सिंड्रेला

ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. एक्टर की फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' (Mission Cinderella) 29 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह दिखाई देने वाली है. रकुल प्रीत फिल्म में फीमेल कॉप की भूमिका में हैं.

OTT platformnetflixAbhishek BachchanDasvi

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब