OTTplay Awards: मुंबई में रविवार राचत ओटीटीप्ले अवार्ड्स का आयोजन किया गया. जिसमें काजोल, अनिल कपूर, राजकुमार राव, रवीना टंडन, कार्तिक आर्यन, अलाया एफ, अनिल कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई स्टार्स ने शिरकत की.
ब्लैक गाउन में काजोल जहां बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उन्हें वेब सीरीज द ट्रायल के लिए बेस्ट OTT डेब्यू (फीमेल) अवॉर्ड दिया गया. इस सीरीज में उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई है.
वहीं अनिल कपूर को उनकी वेब सीरीज 'The Night Manager' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. इस सीरीज में अनिल ने आर्म्स डीलर का किरदार निभाया था.
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान को उनकी फिल्म कला के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. करिशमा तन्ना की वेब सीरीज 'Scoop' को बेस्ट सीरीज से पुरस्कार मिला.
ये भी देखें : Sunny और Bobby के साथ Karan का आया नया प्रोमो, 'Gadar2' के लिए फिल्ममेकर ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन