'Oye Lucky! Lucky Oye!' film was offered to Shiney Ahuja: एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) की फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए!' को दर्शकों का खूब प्यार मिला. हर किसी को फिल्म में अभय देओल की एक्टिंग बेहद पसंद आई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभय देओल फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने बताया कि यह फिल्म अभय देओल से पहले शाइनी आहूजा को ऑफर हुई थी.
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक दिबाकर ने बताया कि वो शाइनी आहुजा के फैन थे और चाहते थे कि वो ही लकी का किरदार निभाएं. इसके लिए उन्होंने शाइनी से बात की, लेकिन शाइनी आहूजा ने इस फिल्म के लिए करोड़ों रुपये मांग लिए. इस वजह से शाइनी को कास्ट नहीं किया गया. इसके बाद डायरेक्टर ने अभय देओल को कास्ट करने का फैसला किया. हालांकि एक और एक्टर को ये फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी.
दिबाकर ने इंटरव्यू के दौरान बिना किसी एक्टर का नाम लिए कहा कि उन्होंने उस वक्त के मिड सेगमेंट के एक एक्टर को 'ओए लकी! लकी ओए!' की स्क्रिप्ट भेजी थी, लेकिन उस एक्टर को वो स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी. इसके बाद शाइनी को ये फिल्म ऑफर हुई और फाइनली अभय देओल ने लकी का रोल निभाया.
दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए!' साल 2008 में आई थी और लोगों ने इसकी खूब तारीफ की थी.
ये भी देखिए: Vidya Balan: 'डर्टी पिक्चर' के बाद विद्या को हो गई थी स्मोकिंग की आदत, एक दिन में पी लेती थीं 4 सिगरेट