एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. प्रसिद्ध भारतीय स्क्रीनराइटर संजय चौहान (Sanjay Chouhan) का 12 जनवरी को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. 62 वर्षीय संजय लंबे समय से लिवर की बीमारी से पीड़ित थे. उनका अंतिम संस्कार 13 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया.
संजय ने 'पान सिंह तोमर', 'आई एम कलाम' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों की कहानी और संवाद पर भी काम किया है. सनजय ने फिल्म 'आई एम कलाम' (2011) के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. संजय भोपाल के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी सरिता और बेटी सारा है.
ये भी देखें : Rakhi Sawant की वकील ने शादी को बताया लीगल, फिर भी Adil Khan को स्वीकार नहीं है शादी
संजय ने दिल्ली में एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और फिर 1990 के दशक में सोनी टेलीविजन के लिए क्राइम ड्रामा टीवी शो 'भंवर' लिखने के बाद मुंबई आ गए थे. यहीं से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके करियर की शुरुआत हुई.