Padma Award 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू समेत कई हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. लगभग आधे विजेताओं को सोमवार को पुरस्कार प्रदान किए गए है बाकी हस्तियों को अगले हफ्ते पुरस्कार दिए जाने की संभावना है.
डॉक्टर पद्मा सुब्रह्मण्यम को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा गया. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा भारत की पहली पॉप सिंगर कही जाने वाली उषा उत्थुप को पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया. वहीं पद्मा सुब्रह्मण्यम को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कला के क्षेत्र में नसीम बानो, गीता रॉय बर्मन और भजन-गायक कालूराम बामनिया को पद्मश्री से सम्मानित किया.
वहीं, हिंदी फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला और एक्टर चिरंजीवी को आर्ट फील्म्स में उनके काम के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
केंद्र सरकार ने इस साल 25 जनवरी को देश के 132 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार देने का ऐलान किया था. इस साल पांच पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने हैं.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन ने बताया कैसा होगा मंजुलिका का किरदार, 'यह एक अलग समय है और एक अलग मैं'