Padma Award 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार 9 मई को राष्ट्रपति भवन में कई हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया.एक्टर चिरंजीवी को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. तेलुगु मेगास्टार इस साल पद्म विभूषण सम्मान पाने वाले पांच लोगों में शामिल थे. इस दौरान भारतीय सिनेमा आइकन वैजयंती माला बाली को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में चिरंजीवी के साथ उनके बेटे राम चरण और बहू उपासना कामिनेनी भी शामिल हुए. जहां से पिता को चीयर करते हुए राम चरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इससे पहले 22 अप्रैल 2024 को बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा भारत की पहली पॉप सिंगर कही जाने वाली उषा उत्थुप को पद्म भूषण, वहीं पद्मा सुब्रह्मण्यम को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा गया था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कला के क्षेत्र में नसीम बानो, गीता रॉय बर्मन और भजन-गायक कालूराम बामनिया को पद्मश्री से सम्मानित किया. इस बार 2024 के लिए 5 लोगों को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण, 110 को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.
ये भी देखें : Akshay Kumar के बाद 'Kannappa' की शूटिंग में शामिल हुए Prabhas, विष्णु मांचू ने शेयर किया पोस्टर