फिल्म निर्माता और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) ने दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) को फिल्म उद्योग में लॉन्च करने के बारे में बात की. उन्होंने बताया की कैसे दिव्या नखरे किया करती थी, क्योंकि उन्हें फिल्म 'आंखें' में चंकी पांडे के साथ कास्ट कर दिया गया था.
बॉलीवुड ठिकाना के साथ एक इंटरव्यू में निर्माता ने बताया कि, '1993 में आई फिल्म 'आंखें' में मैं दिव्या और पूजा भट्ट और जूही चावला को कास्ट करना चाहता था. लेकिन मेरा प्लान बदला और सोचा कि चंकी के ऑपोज़िट दिव्या होगी और गोविंदा के साथ रितु शिवपुरी.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब यह बात डेविड धवन ने दिव्या को बताई तो वह परेशान हो गई..' पहलाज का कहना कि उन्हें दिव्या ने फ़ोन करके अंजाम भुगतने की धमकी दी. सिर्फ इतना ही नहीं दिव्या ने पहलाज को मिलने बुलाया और पूछा क्या मैं चंकी के अपोजिट हूं? पहलाज ने कहा - हां, और यह सुनते ही दिव्या ने फिल्म करने से इंकार कर दिया.
बता दें, दिव्या 19 साल की उम्र में सुपरस्टार बन चुकी थी. लेकिन समय से पहले उनकी अचानक हुई मौत ने उनका स्टारडम खत्म कर दिया. वह 90 के दशक में मेल एक्टर्स से अधिक फीस लेनी वाली एक्ट्रेस थी.
ये भी देखें : नंगे पांव दिखे Ram Charan, माथे पर लाल तिलक कंधे पर काला गमछा लिए स्पॉट हुए सुपरस्टार