पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) ने हाल ही में रिलीज हुई एक्शन फिल्म 'फाइटर' (Fighter) को लेकर अपना तीखा रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर फिल्म को लेकर लिखा, 'आपके फ्लॉप शो के बाद 'फाइटर' टीम के लिए एक सबक.....अपने दर्शकों की इंटेलिजन्स का अपमान न करें. वे एजेंडा को समझ सकते हैं. मनोरंजन को बेवजह की राजनीति से मुक्त रखें.'
अदनान ने जनवरी में 'फाइटर' ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म का नाम बताए बिना कहा था कि पाकिस्तानियों को बॉलीवुड में खलनायक के रूप में दिखाना निराशजनक है.'ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
फिल्म ने अपने शुरुआती हफ्ते में दुनिया भर में ₹250 करोड़ से अधिक की कमाई की, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कारोबार सिनेमाघरों में पहले सोमवार को गिर गया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अदनान किस बॉलीवुड फिल्म को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
इससे पहले अदनान सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' को लेकर भी अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं. उन्होंने 'मिशन मजनू' को एक खराब कहानी बताया था.
ये भी देखें - Kareena Kapoor ने '12th Fail' के लिए Vikrant Massey को बताया 'लीजेंड', बोली- विक्रांत तुम लीजेंड हो