दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने अपने एक हाल के इंटरव्यू में दावा किया था कि पाकिस्तान में अब सिंधी भाषा नहीं बोली जाती है. हालांकि इसका खूब विरोध होने के बाद एक्टर ने इसके लिए माफी मांग ली थी. एक्टर के माफी मांगने की तारीफ पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) ने की है.
अदनान ने गुरुवार को ट्विटर पर नसीरुद्दीन के मांगे गए माफी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि, 'गलती के लिए माफी मांगना सच में किसी व्यक्ति के चरित्र और बुद्धि का सच्चा वसीयतनामा है. नसीर साहब के हाल के हाव-भाव ने उनके लिए मेरी प्रशंसा को और गहरा कर दिया है. अपनी गलतियों को स्वीकार करने और उनकी जिम्मेदारी लेने के लिए शक्ति और विनम्रता की आवश्यकता होती है.'
नसीरुद्दीन ने अपने बयान में कहा था कि, पाकिस्तान में बलोची, दरी, पश्तो, सराइकी बोली जाती है लेकिन सिंधी नहीं.' इस पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मांशा ने कहा था कि, 'एक गौरवान्वित सिंधी के रूप में मैं अपने परिवार में सिंधी में बात करती हूं...मेरी राय आपसे अलग है.'
ये भी देखिए: Tiger Shroff की मां Ayesha Shroff से 58 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरु