पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने साल 2014 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और दर्शकों से उन्हें खूब प्यार मिला था. हालांकि पिछले 8 सालों से एक्टर ने बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना रखी है. लेकिन अब मीडिया में आ रही खबरों से ऐसा लग रहा है कि फवाद जल्द ही वाणी कपूर संग बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर सकते हैं. वो एक्ट्रेस संग एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन आरती बागड़ी करेंगी और यह ईस्टवुड स्टूडियोज के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय सहयोग होगा.
फिल्मफेयर की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 8 साल के लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि वह वाणी कपूर के साथ एक हिंदी फिल्म में एक्टिंग करने को पूरी तरह से तैयार हैं हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट का प्री-प्रोडक्शन लॉक है. कथित तौर पर इसकी शूटिंग लंदन में शुरू होने वाली है.
फवाद खान की पहली बॉलीवुड फिल्म रोमांटिक कॉमेडी 'खूबसूरत' थी, जिसमें उन्होंने सोनम कपूर के साथ एक राजकुमार की भूमिका निभाई थी. इसके बाद 2016 में, उन्होंने शकुन बत्रा की पारिवारिक ड्रामा 'कपूर एंड संस' में काम किया, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर किया था. धर्मा प्रोडक्शंस के साथ फवाद की दूसरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' थी. करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आए थे.
बात वाणी कपूर के वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस जल्द ही 'खेल खेल में' नजर आने वाली हैं, जो स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होगी. मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फ़िल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की फिल्म 'Jawan' इस महीने होगी जापान में रिलीज, जुलाई में शुरू होगी एडवांस बुकिंग