पाकिस्तानी एक्टर फैसल कुरैशी (Faysal Quraishi) ने कहा है कि भारतीय फिल्में पाकिस्तान में भी रिलीज होनी चाहिए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फैसल ने कहा कि पाकिस्तान को जीवित रहने और आगे बढ़ने के लिए भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर बैन हटाने की जरूरत है.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन नहीं होता, तो पाकिस्तान फिल्म और ड्रामा इंडस्ट्री को सालाना लगभग ₹6,000 से 7,000 मिलियन का बिजनेस होता. फैसल का कहना है कि, 'एक पाकिस्तानी होने के नाते, मैं बहुत देशभक्त हूं. लेकिन अगर आपको पाकिस्तानी सिनेमा चलाना है तो यह जरूरी है कि आप भारतीय फिल्में रिलीज करें.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत स्वार्थी हो रहा हूं. लेकिन मैं जानता हूं कि पाकिस्तान में दर्शक भारतीय फिल्में देखना चाहते हैं.आप उन पर अपनी इच्छा लागू नहीं कर सकते. इसलिए दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए काम करें.'
सुधर की जरूरत है
फैसल का कहना है कि, 'हमारी फिल्में और ड्रामा भारतीय ऑनलाइन पोर्टल पर दिखाए जा रहे थे और लोग भारतीय फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में भी गए, और इससे हमारी इंडस्ट्री को बहुमूल्य रेवेन्यू मिला। यह बहुत ही मजाकिया है कि हम राजस्व के अपने रास्ते बंद कर देते हैं. लोगों को इसकी जरूरत है उन्हें सिनेमाघरों में अट्रैक्ट करने के लिए नए और इंट्रेस्टिंग कंटेंट की जरूरत है और इसके लिए हमें न केवल अपने कंटेंट और बिजनेस मॉडल में सुधार करने की जरूरत है.
ये भी देखें : Arbaaz Khan ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में किया था Sshura Khan को प्रपोज, सामने आया वीडियो