पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच (Mahnoor Baloch) ने हाल में ही सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर बेतूका टिप्पनी की है. एक्ट्रेस ने किंग खान की एक्टिंग और लुक्स पर नेगेटिव कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने खिंग खान को एक्टिंग न आने की बात भी कह डाली, साथ ही उन्होंने कहा कि शाहरुख सुंदर भी नहीं है. एक्ट्रेस के इस कमेंट को लेकर दुनियाभर में किंग खान के फैंस उन्हें इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी शो हद करदी में शाहरुख के बारे में बात की. महनूर ने कहा कि शाहरुख की बहुत अच्छी पर्सनालनिटी है लेकिन अगर आप उन्हें सुंदरता और हैंडसम के मापदंडो के हिसाब से देखेंगे तो वे उस कैटेगरी में नहीं आते हैं. उनकी पर्सनालिटी और पहुंच बहुत स्ट्रॉन्ग है जिसकी वजह से वह अच्छे लगते हैं. लेकिन और भी कई खूबसूरत लोग हैं, जिनका पहुंच नहीं है तो उन्हें कोई नोटिस नहीं करता है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शाहरुख को लेकर मेरी ये राय है कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती है. वह एक अच्छे बिजनेसमैन हैं जिन्हें पता है कि खुद को मार्केट कैसे करना है. हो सकता है कि उनके फैंस और लोग मुझसे असहमत हों लेकिन कोई बात नहीं. ऐसे कई अच्छे एक्टर हैं जो उनकी तरह सफल नहीं हैं.
ये भी देखिए: Katrina Kaif को मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस ने घेरा, सिक्यूरिटी स्टाफ ने फैंस को घक्के देकर हटाया