दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) के साथ फिल्म 'मॉम' (Mom) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Ali) अपने ताजा बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. बता दें, सजल जल्द ही भारतीय फिल्म निर्माता शेखर कपूर और शबाना आज़मी के साथ उनकी पहली इंटरनेशनल फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट?' में नजर आएंगी.
इस दौरान सजल ने श्रीदेवी को लेकर कहा, 'मैं उनके बहुत करीब थी. मैंने कभी भी उनके और अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं किया लेकिन जब मैंने बॉलीवुड में काम किया तो वहां मुझे बहुत सम्मान और प्यार मिला.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हमारे बीच सिर्फ काम का रिश्ता नहीं था वो मेरी मां की तरह थी. वो मेरी मां से भी मिली थी. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण फिल्म के रिलीज होने से पहले मेरी मां का निधन हो गया और कुछ महीनों बाद श्रीदेवी भी हमें छोड़कर चली गई.'
सिर्फ इतना ही नहीं सजल ने कहा, 'मैं फिर से भारत में काम करना पसंद करूंगी लेकिन मुझे नहीं पता कि कब पता नहीं, देखते हैं कि मेरे लिए भविष्य क्या है? मैं इस बारे में सालों से बात कर रही हूं. मुझे नहीं लगता कि कला और कलाकार के बीच राजनीति आनी चाहिए और मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच की यह दीवार खत्म हो.'
ये भी देखें : Aly Goni और Jasmin Bhasin के प्यार भरे रिश्ते को मिली बद्दुआ, नहीं रुके जेसमीन के आंसू