पाकिस्तानी एक्ट्रेस सारा खान (Sarah Khan) जिन्हें 'मेरे बेवफा', 'नमक हराम', 'लापता' और अन्य हिट शो के लिए जाना जाता है. उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में बताया कि उन्हें कभी मौका मिला तो वह बॉलीवुड में जरूर काम करना चाहेंगी.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरे आधे दर्शक भारत में हैं, और आधे पाकिस्तान में हैं.' उन्होंने कहा कि बॉलीवुड का फैन कौन नहीं है?...मुझे दीपिका पादुकोण बहुत पसंद हैं, और जब मैंने अपना करियर शुरू किया, तो मैंने सोचा कि मैं सलमान खान के साथ काम करूंगी.'
बता दें कि जब सारा से पूछा गया कि आपको कब पता चला की भारत में भी आपके कई फैंस हैं? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि जब साल 2020 में आए उनके शो 'सबात' को भारत में खूब प्यार मिला और इस शो को देखने के बाद कई भारतीय फैंस ने उनके लिए मैसेज किए थें.' वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा जिंदगी चैनल के शो 'अब्दुल्लापुर का देवदास' में नजर आ रही हैं.
ये भी देखें - Rashmika Mandanna ने साउथ वर्सेज बॉलीवुड मुद्दे पर दी अपनी राय, कहा-हमें भारतीय फिल्में कहना चाहिए