Celina Jaitly escalates the case against Pakistani journalist : एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने उनको अपमानित करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार की शिकायत करने पर कार्रवाई करने के लिए विदेश मंत्रालय का आभार जताया है.
सेलिना ने अपनी तस्वीर शेयर कर ट्विटर पर एक लंबा नोट लिखा उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के साथ इस मुद्दे को उठाया है साथ ही तत्काल जांच और कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
दरअसल बीते दिनों खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक ने सेलिना पर फिरोज खान और फरदीन खान, दोनों के साथ सोने का इल्जाम लगाते हुए ट्वीट किया था.
इस ट्वीट का जवाब देते हुए सेलिना जेटली ने कड़े शब्दों में उसके कमेंट की निंदा की थी. अब ट्विटर पर विदेश मंत्रालय की चिट्ठी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा- 'कुछ महीने पहले, पाकिस्तान के उमैर संधू नामक एक हिंदी फिल्म समीक्षक और पत्रकार ने ट्विटर पर मेरे बारे में भयानक झूठे दावे वायरल किए थे, जिसमें मेरे गुरु फिरोज खान और उनके बेटे फरदीन दोनों के साथ मेरे संबंध होने का अश्लील आरोप लगाया था. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रिया में भी मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा को निशाना बनाते हुए दावे किए.'
उन्होंने आगे लिखा- 'पाकिस्तान में उनके उत्पीड़न और फर्जी दावों पर मेरी प्रतिक्रिया वायरल हो गई और पाकिस्तानी नागरिकों सहित लाखों ट्विटर यूजर्स का समर्थन मिला, जो उनके व्यवहार से स्तब्ध थे. अपराधी लगातार सोशल मीडिया पर अपना स्थान बदलता रहता है, लेकिन पाकिस्तान में छिपा रहता है. इसका नतीजा यह है कि मेरे लिए कानूनी सहारा लेना संभव नहीं था और वह सीमा पार से मेरे चरित्र पर हमला करता आ रहा है.'
ये भी देखें : Kangana Ranaut: एक्ट्रेस ने अब इस एक्टर के बारे में खोली पोल, डेट करने के लिए किया था ये काम