पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan ने वायरल वीडियो पर मांगी माफी, सिंगर ने की थी शागिर्द की पिटाई

Updated : Feb 01, 2024 13:29
|
Editorji News Desk

सिंगर राहत फ़तेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) का हाल में ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें देखा जा सकता है कि कथित तौर पर वह अपने शागिर्द नवीद हसनैन नाम के एक व्यक्ति को जूते से मारते हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरी दुनिया सिंगर की निंदा हो रही थी. अब हाल में अपने पॉडकास्ट पर अदील आसिफ से बात करते हुए पाकिस्तानी सिंगर ने कहा कि उन्होंने नावेद से माफ़ी मांगी है. 

घटना के बारे में बात करते हुए राहत ने अदील से कहा, 'मैंने उनसे माफी मांगी है.' और फिर वह रोने लगे. इस पर अदील बोले, 'उस्ताद जी आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?' राहत ने कहा, 'बाप का जैसा रोल होता है. शागिर्द की बाप होने की जरुरत है. हमने वो रोल ही अदा किया है.'

उन्होंने आगे कहा कि वह अपने शागिर्द के इलाज और शादी के खर्चों का भुगतान करके उनके परिवार की मदद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में राहत को बोतल को लेकर कर्मचारी को बार-बार थप्पड़ मारते और जूते से मारते हुए देखा गया था. कई लोगों ने उन्हें इसके बारे में ट्रोल किया, जिस पर उन्होंने कहा था कि इस बोतल में पीर साहब का दम का पानी था. 

पाकिस्तानी गायक ने कहा, 'वह मेरा शिष्य है और मैंने स्वीकार किया कि मैंने उसे डांटा और अपमानित किया. बाद में मैंने माफ़ी मांगी. यहां तक तो ठीक था लेकिन लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन सच तो यह है कि उसके पास मेरा पवित्र जल था. लोग स्थिति की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं. यह मेरे लिए बहुत गंभीर मामला है क्योंकि इसमें मेरे आध्यात्मिक मार्गदर्शक शामिल हैं.

वीडियो में राहत फ़तेह अली खान को उस व्यक्ति को मारते और थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, जिसे उन्होंने अपना शिष्य बताया है. वह उससे पूछ रहे थे, 'मेरी बोतल कहां है?' बाद में सिंगर ने ये भी कहा कि  वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है. 

ये भी देखिए: Heeramandi First Look: संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर जीता दिल, डायमंड बाजार की दिखी झलक

Rahat Fateh Ali Khan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब