Palak-Ibrahim Movie Date: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कपल पलक तिवारी (Palak Tiwari) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) एक बार फिर साथ पैपराजी के कैमरे से छुपते-छिपाते मूवी डेट पर स्पॉट किए गए. पलक की नजरों में दिख रही शर्म साफ बता रही थी कि पलक प्यार में है और पैपराजी के सामने आने पर कुछ कह नहीं पा रही है.
वहीं इब्राहिम भी पैपराजी की बिना परवाह करते प्यार किया तो क्या ही डरना वाले बिंदाज अंदाज में कार की ओर जाते दिखें और सबसे मजे की बात ये रही कि ये बिंदास बॉय इब्राहिम, पलक का जैकेट हाथ में लिए थे.
दरअसल, कैमरे से बचने के चक्कर में इब्राहिम और पलक अलग- अलग थिएटर में घुस गए थे. लेकिन इब्राहिम के हाथ में पलक की जैकेट ने सारी पोल खोल दी कि दोनों साथ में मूवी देख रहे थे.
श्वेता तिवारी की बेटी पलक और सैफ के बेटे इब्राहिम के बारे में पहले से ही रयूमर्स रहे हैं कि काफी दिनों से ये लव बर्ड एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बीच बांद्रा के पीवीआर मूवी थिएटर के बाहर दोनों को देखा गया, जहां इब्राहिम ने पलक का जैकेट हाथ में पकड़ रखा था.
फिल्म 'बार्बी' मूवी देखने पहुंची एक्ट्रेस पलक ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. साथ ही उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट ओवरसाइज्ड जैकेट पहनी हुई थी.
ये भी देखें: क्या Rubina Dilaik देने वाली हैं खुशखबरी? एक्ट्रेस के लेटेस्ट वीडियो पर मिल रही हैं बधाइयां