एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) का हाल ही में सलमान खान के सेट पर महिलाओं को कम नेकलाइन वाले कपड़े पहनने से रोकने को लेकर एक बयान सामने आया था. जिसके बाद इस बयान को लेकर विवाद हो गया था.
अब बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने माना है कि सलमान के बारे में यह टिप्पणी कर उनसे गलती हो गई. उसने कहा कि वह इसे एक 'सीखने के अनुभव' के रूप में देखती है और वह कभी भी 'फिर से उस स्थिति में' नहीं रहना चाहती.
पलक ने कहा, 'मैंने गलती की है, मैं सीखूंगी और यह ऐसी चीज है जिसे मैं अब पूरी जिंदगी ध्यान में रखूंगी.'
उन्होंने आगे कहा कि सलमान 'बेहद समझदार' व्यक्ति हैं, और उन्हें पता होगा कि वह 'कभी भी उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहेंगी.'
रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में सलमान अपने इस विश्वास पर कायम रहे कि महिलाओं को शालीनता से कपड़े पहनने चाहिए और उन्होंने कहा, 'इसमें कोई दोहरा मापदंड नहीं है. मुझे लगता है कि एक महिला का शरीर बहुत अधिक कीमती है, इसलिए इसे जितना ढका जाए, यह मुझे उतना ही अच्छा लगता है. बात लड़कियों की नहीं, लड़कों की है. जिस तरह से वे लड़कियों को देखते हैं, आपकी बहन, पत्नी या मां को देखते हैं, मुझे यह पसंद नहीं है. इसलिए मैं नहीं चाहता कि वे इससे गुजरें.
ये भी देखें: The Kerala Story के विवाद के बीच A. R. Rahman ने शेयर किया मस्जिद में शादी करने वाले हिंदू कपल का वीडियो