फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. अब हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने मां श्वेता तिवारी से तुलना किए जाने और टीवी इंडस्ट्री में काम करने पर बात की.
मां से तुलना के जवाब में पलक कहती हैं, मैं मानती हूं कि कंपीटिशन और कंपेरिजन तब ही होता है, जब आप उसे कंसीडर करते हो. मेरी मां से बेस्ट कोई हो ही नहीं सकता. मुझे मेरी मम्मी से कंपेयर कर रहे हैं, तो मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्पीलिमेंट है लेकिन उनके लिए यह बड़ी इंसल्ट की बात होगी. मुझे यह भी बहुत सही नहीं लगता है. चूंकि हम दोनों पब्लिक की नजरों में हैं इसलिए तुलना हो रही है, वर्ना वो हाउस वाइफ होतीं, तो कोई पूछने नहीं आता.
वहीं टीवी इंडस्ट्री में काम करने को लेकर कहा कि वहां जो कुछ भी किया जा सकता था, मेरी मां कर चुकी है, बल्कि ज्यादा ही कर चुकी है. मैं वहां जाती तो मेरी तुलना उनसे होती जिसे टालना असंभव है. टीवी के बारे में कभी निगेटिव बोलने की हिम्मत नहीं कर सकती क्योंकि जो कुछ भी है टीवी की वजह से है. इसलिए मैंने सोचा कि जो मां कर चुकी हैं, सफलता पा चुकी हैं, मैं उससे कुछ अलग करूंगी.
ये भी देखें: Mahie Gill ने गुपचुप तरीके से अपने को-एक्टर Ravi Kesar से की शादी, एक्ट्रेस की है एक ढाई साल की बेटी