Palak Tiwari-Ibrahim Ali khan: एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी कई दिनों से अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों एक बार फिर मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए जहां पर करण मेहता की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की गई.
हालांकि पार्टी में दोनों अलग-अलग पहुंचे थे. इब्राहिम अली खान एक्टर करण मेहता की बर्थडे पार्टी में ब्लैक शर्ट और जीं पहने दिखाई दिए. वहीं, पलक तिवारी ने इस दौरान ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी. दोनों ने पैपराजी से बातचीत की और उनके लिए पोज दिए.
इन दोनों के अलावा पार्टी में आलिया कश्यप और उनके होने वाले पति शेन ग्रेगोइरे, अलाया एफ समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की.
हालांकि पलक ने इब्राहिम के साथ डेटिंग की खबरों को खारिज कर दिया था. लेकिन अकसर ही दोनों कई स्पॉट्स पर साथ देखा जाता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया था. वहीं इब्राहिम अली खान ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में करण जौहर को असिस्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक वो जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'सरजमीं' से डेब्यू करेंगे और उसमें एक सैनिक का रोल करेंगे.
ये भी देखें : 'Adipurush': बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट के चलते मेकर्स ने टिकट की कीमतों में छूट का किया ऐलान