बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर अपने बेबाक अंदाज से सुर्खियों में छा जाते हैं. हाल ही में उन्होंने सनी देओल की 'गदर 2' (Gadar 2) और 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की सफलता की आलोचना की थी. अब इस पर 'द कश्मीर फाइल्स' एक्ट्रेस पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) का रिएक्शन सामने आया है.
उन्होंने ईटाइम्स से कहा, 'द कश्मीर फाइल्स' वैसी फिल्म नहीं है जैसा नसीरुद्दीन सोचते हैं. मेरी उनसे रिक्वेस्ट है कि वह एक बार मेरी फिल्म देखें और उसके बाद जो कहना है कहें.' पल्लवी ने आगे कहा, 'नसीरुद्दीन अगर मेरी यह फिल्म देखेंगे तो उनका नजरिया बदल सकता है.'
पल्लवी का कहना है अगर मुझे किसी के बारें में बात करनी है तो मैं उससे जुड़ी जानकारियां इकट्टा कर लेती हूं. अगर मुझे किसी फिल्म के बारे में बात करनी हो चाहे वो 'द कश्मीर फाइल्स' हो या कोई और फिल्म तो मैं सबसे पहले फिल्म जरूर देखूंगी.'
सिर्फ इतना ही नहीं नसीरुद्दीन को भाई कहते हुए उन्होंने कहा, 'मैं नसीर भाई का बहुत सम्मान करती हूं, वह बहुत अच्छे कलाकार हैं, हमने कई फिल्मों में साथ काम किया है इसलिए मैं उन्हें अच्छे से जानती हूं. अब अगर वह बिना देखे मेरी फिल्म पर टिप्पणी करते है तो दुख होता है, लेकिन क्या करें? दुनिया ऐसी ही है.'
क्या था मामला
हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन ने बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग के बदलते ट्रेंड पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि 'फिल्में जितनी अधिक कट्टरपंथी होती हैं, उतनी ही अधिक पॉपुलर होती हैं. अपने देश से प्यार करना ही काफी नहीं है, इसका ढोल पीटना ही काफी नहीं है और आपको काल्पनिक दुश्मन भी पैदा करने होंगे. इन लोगों को इस बात का एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं वह बहुत हानिकारक है.
बता दें, हाल ही में 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म भारत समेत कई देशों में आई कोविड-19 की त्राशदी के बारें में दिखाया जाएगा। जब लोगों का जीवन बचाने के लिए भारत ने वैक्सीन बनाई.
ये भी देखें : Govinda से 1,000 करोड़ रुपये के घोटाले में होगी पूछताछ, घोटाले में फंसे हैं दो लाख से ज्यादा लोग