बॉलीवुड में बायकॉट अभी भी जोरों शोरों से ट्रेंड कर रहा है. कई बॉलीवुड स्टार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. फिल्म 'लाइगर' (Liger) के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने कहा था कि, 'बायकॉट से पूरी अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है.
हालांकि, हर कोई इससे सहमत नहीं है इस पर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी का कहना है कि यह तर्क गलत है. हिंदुस्तान टाइम्स से बायकॉट ट्रेंड रिएक्टस पर बात करते हुए पल्लवी ने कहा कि 'जब तक फ़िल्में बनेंगी लोगों को उनके काम का पैसा मिलेगा' और तब तक मिलेगा जब तक इंडस्ट्री में ऐसी को महामारी नहीं जाती की इंडस्ट्री ठप पड़ जाए लेकिन वो प्रकृति पर निर्भर करता हैं'.
उन्होंने आगे कहा, 'वास्तव में उन 250 लोगों के बारे में सोचें जो हमारी फिल्मों में काम करते हैं और उनकी आजीविका के बारे में सोचों, क्या यह एक तरह का गलत तर्क हैं?. टीम को पहले ही पेमेंट किया जा चूका होता है. फिल्म रिलीज के बाद, यह केवल डायरेक्टर, डिस्ट्रिब्यटर और प्रदर्शक फंस जाते हैं.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को पल्ल्वी के पति विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था. जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार थे. यह साल 2022 की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की.
ये भी देखें : Rajeev Sen और Charu Asopa का नहीं होगा तलाक, नोट के जरिये फैंस को दी गुड न्यूज़