Pamela Chopra Last Rites: दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पत्नी पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का गुरुवार को 74 साल की उम्र में निधन हो गया.करीब दो हफ्ते से लीलावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में उनका इलाज चल रहा था. वहीं फिल्मी जगत से कई सितारें पामेला के अंतिम दर्शन करने के लिए आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे.
आदित्य- रानी के घर पामेला को श्रद्धांजलि देने के लिए बेटे आर्यन के साथ शाहरुख खान, ऋतिक रोशन करण जौहर, विक्की- कैटरीना, आमिर खान, दीपिका पादुकोण- रणबीर सिंह, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश समेत कई सेलेब्स पहुंचे.
बता दें कि पामेला चोपड़ा पार्श्व गायिका, फिल्म लेखिका और निर्माता थीं. उनके दो बेटे आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा हैं. आदित्य चोपड़ा फिल्म निर्माता हैं और यशराज फिल्म्स के अध्यक्ष हैं. उन्होंने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से शादी की है. उदय चोपड़ा अभिनेता और निर्माता हैं और लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी 'धूम' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.
ये भी देखें: Honey Singh के खिलाफ किडनैपिंग और मारपीट की शिकायत हुई दर्ज, होटल में बंदी बनाकर पीटने का लगा आरोप