दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पत्नी पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का 20 अप्रैल 2023 को उम्र संबंधित बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनके बेटों आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) और उदय चोपड़ा (Uday Chopra) ने रविवार दोपहर अपने पारिवारिक आवास पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया. जहां कई सेलेब्स नजर आए.
बड़ी संख्या में बॉलीवुड हस्तियां चोपड़ा आवास पर पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रही हैं. जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख , करण जौहर, कैटरीना- विक्की, उर्वशा रौतेला, जावेद अख्तर, शबाना आजमी समेत कई हस्तियां नजर आईं.
ये भी देखें: Priyanka Chopra Blue Tick: बिना पैसे दिए एक्ट्रेस को मिला ब्लू टिक, खुश होकर किया ये ट्वीट