डायरेक्टर पान नलिन (Pan Nalin) की फिल्म 'छेलो शो' (द लास्ट फिल्म शो) (Chhello Show) 'ऑस्कर 2023' (Oscar 2023) से बाहर हो चुकी है. अब डायरेक्टर ने इसे लेकर पहली बार अपनी प्रतीक्रिया दी है. डायरेक्टर ने ट्विटर पर एक लम्बे नोट के जरिए अपने टीम और दर्शकों का धन्यवाद कहते हुए खुश रहने को कहा है.
पान नलिन ने लिखा कि, 'मेरी लास्ट फिल्म शो फैमिली, चलो खुशी मनाएं और आगे बढ़ें. एक टीम के रूप में आप बिल्कुल अद्भुत रहे हैं. आप सभी समस्याओं के बीच भी पूरे दिल से हमारी कहानी के साथ खड़े रहे और कोई प्रमोशन नहीं किया. जब हमने लास्ट फिल्म शो बनाया था तो हम सभी जानते थे, यह न तो हमारी आखिरी फिल्म होगी और न ही हमारा आखिरी शो.'
बता दें कि इंडिया की ऑफिशियल एंट्री 'छेलो शो' को बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन ये फाइनल नॉमिनेशन में बाहर निकल गई. इस फिल्म ने 'आरआरआर' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में बेस्ट पिक्चर के लिए भी हराया था.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने ट्वीट कर बॉलीवुड पर उतारा गुस्सा, बोलीं- फिल्म पैसा कमाने का जरिया नहीं है