डायरेक्टर पान नलिन (Pan Nalin) की फिल्म 'छेल्लो शो' (Chhello Show) को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी (International Feature Film category) में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की एंट्री ऑस्कर में हो गई है. इन सबके बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि टीम को बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और उन्हें नफरत झेलनी पड़ी.
मिड-डे को दिए इंटरव्यू के दौरान पान नलिन ने कहा, 'हमारी फिल्म की रिलीज से पहले साइबर अटैक सबसे बुरा था. मेरी टीम को वॉर्निंग के साथ धमकी दी गई थी. 'ऑस्कर में से फिल्म निकालो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा.' अमेरिका में जश्न मनाने और प्रचार करने के बजाय, हम तीन से चार सप्ताह तक इस से लड़ने में बिजी थे.'
'Drishyam 2' पहुंचा 225 करोड़ रुपये के करीब, तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी
डायरेक्टर ने आगे कहा कि, जब इंडियन ऑडियंस, फिल्म क्रिटिक्स और इंडस्ट्री के लोगों ने फिल्म देखी, तो वे फिल्म से प्यार कर बैठे. लास्ट में सिनेमा पावर की जीत हुई.'
बता दें कि फिल्म 'छेल्लो शो' डायरेक्टर पान नलिन के बचपन की असली कहानी पर आधारित है, जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने फिल्म निर्माण के अपने सपने को साकार किया.
ये भी देखें: Anil Kapoor ने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की पेशावर की यादें, तस्वीरों में नजर दिवगंत Dilip Kumar