Panchayat 3 Cast Fees: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पंचायत-3' स्ट्रीम कर रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शक इसे मास्टर पीस बता रहा हैं. आइये आपको बताते हैं इस सीजन में 'सचिव जी' से लेकर 'प्रधान जी' तक ने कितनी फीस ली है.
रिपोर्ट के मुताबिक 'पंचायत 3' में 'सचिव जी' की भूमिका निभाने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार ने नीना गुप्ता से भी ज्यादा फीस ली है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र ने 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस चार्ज की है. यानी 'पंचायत 3' के 8 एपिसोड को देखते हुए कुल मिलाकर लगभग 5,60,000 रुपये लिए हैं.
सीरीज में सबकी पसंदीदा प्रधान मंजू देवी की बात करें तो नीना गुप्ता ने हर एपिसोड के लिए 50,000 रुपये लिए हैं. इस सीज़न के लिए उनकी फीस लगभग 4,00,000 रुपये है.
तीसरे नंबर पर हैं रघुबीर यादव, जिन्होंने प्रधान जी और मंजू देवी के पति का किरदार निभाया है. कहा जा रहा है कि उन्हें हर एपिसोड के लिए लगभग 40,000 का भुगतान किया गया है. वहीं पंचायत के 'विकास' उर्फ चंदन रॉय ने कथित तौर पर हर एपिसोड के लिए 20,000 रुपये फीस ली है.
'पंचायत 3' आज यानी 28 मई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. फुलैरा गांव से सचिव और प्रधान की कहानी लेकर दर्शकों को गुदगुदाने लौटी यह सीरीज हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है.
ये भी देखिए: 'Swatantra Veer Savarkar' इस खास मौके पर ओटीटी प्लेटफार्म पर हुई रिलीज