Pankaj Jha Interview: डिजिटल कमेंटरी के साथ हाल ही में एक इन्टरव्यू में, पंचायत एक्टर विधायक जी उर्फ पंकज झा ने बड़ी टिकट वाली बॉलीवुड फिल्मों की आलोचना की और ऐसी फिल्मों की सफलता के लिए भारतीय दर्शकों की 'कम आईक्यू' को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा 'जो लोग एक डॉयलोग नहीं बोल सकते वो लोग स्टार बने हुए हैं भाई'.
साथ ही इस इन्टरव्यू में पंकज से जब पूछा गया कि गैग्स ऑफ वासेपुर में पहले सुल्तान का रोल आपको ऑफर हुआ था, लेकिन बाद में किसी और को मिल गया. क्या ये भी राजनीति का हिस्सा है?
इसपर उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि उनपर पॉलिटिक्स का असर नहीं पड़ता. अगर पड़ता, तो पॉलिटिक्स करने वाला जीत जाता. साथ ही उन्होंने कहा कि पीठ पीछे पॉलिटिक्स करने वाले वैसे भी कायर होते हैं. जिनमें बात होती है, वो सामने आकर बात करते हैं.'
बता दें कि गैग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान का रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया था.