Panchayat फ़ेम Pankaj Jha ने Pankaj Tripathi को लेकर की बड़ी बात, एक्टर के हाथ से निकला था सुल्तान का रोल

Updated : May 18, 2024 07:38
|
Editorji News Desk

पंकज झा (Pankaj Jha) ने अपने दो दशकों से अधिक के करियर में कई फिल्मों, टेलीविजन शो और वेब सीरीज में काम किया है. उन्हें ज्यादातर प्राइम वीडियो की कॉमेडी सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) में विधायक चंद्र किशोर विधायक की भूमिका के लिए जाना जाता है.

पंकज ने हाल ही में लल्लनटॉप सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पर उनके संघर्ष को ग्लैमराइज करने का आरोप लगाया. हालांकि उन्होंने पंकज का नाम लिए बिना ही बताया कि कैसे मुकेश छाबड़ा ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनकी जगह सुल्तान की भूमिका किसी और को दे दी थी. 

पंकज झा ने अपनी बातचीत में संघर्ष के बारे में बात की और कहा, 'मुझे 'संघर्ष' शब्द पसंद नहीं है. अगर आपने अपने जुनून का पालन करना चुना है, तो आपको इसका आनंद लेना चाहिए और जैसा कि हमने इंडस्ट्री में अक्सर देखा है, लोग अपने संघर्षों को अट्रैक्टिव बनाना पसंद करते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने आलू बेचे, अन्य कहते हैं कि वे एक छोटे से घर में रहते थे, कुछ कहते हैं कि उन्होंने दूसरे एक्टर की चप्पलें चुराईं. मुझे लगता है कि हर स्थिति एक सीखने का अनुभव है.'

बता दें कि 'द कपिल नाइट्स' में पंकज ने बताया था कि जिस होटल में वह काम करते थें उस होटल में मनोज बाजपेयी अपनी चप्पल भूल गए थें लेकिन उनके फैन होने के नाते और उन्हें अपना आइडल मानने की वजह से पंकज ने वो चप्पल अपने पास रख ली थी.

उन्होंने आगे बताया, 'इन लोगों में कॉम्प्लेक्स हैं, उनके पास बहुत बड़ा अहंकार है. अगर आप उनका अभिवादन नहीं करते हैं, या आप अपनी राय व्यक्त करते हैं तो वे परेशान हो जाते हैं. वो इतने परेशान हो जाते हैं कि दोबारा आपके साथ काम करने से मना कर देते हैं और अपने दोस्तों को भी आपके साथ काम न करने के लिए कह देते हैं क्योंकि यह मेरे साथ हुआ है.' 

उन्होंने कहा, 'मैं 'वासेपुर' फिल्म करने जा रहा था, और मुझे मुकेश छाबड़ा का फोन आया. मैं पटना में था इसलिए कुछ दिन बाद वापस लौटा. तब तक, मुझे जो किरदार निभाना था, उसे करने के लिए उन्होंने किसी और को बुला लिया... यह 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान की भूमिका थी. मैंने उनसे बाद में उस रोल के लिए पूछा कि लेकिन उसके बाद, मुझे उस प्रोडक्शन हाउस से कॉल नहीं आया.' पंकज त्रिपाठी को अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' में सुल्तान की भूमिका के लिए जाना जाता है.

ये भी देखें : Nayak 2: 23 साल बाद फिर एक साथ दिखेंगे अनिल कपूर और रानी मुखर्जी? सीक्वल पर चर्चा हुई तेज
 

Panchayat 3

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब