एक्टर जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता की लोकप्रिय सीरीज़ 'पंचायत' की नई सीरीज 'पंचायत 3' की रिलीज डेट सामने आ गई है. सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जानी है. सीरीज की रिलीज डेट को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था. मेकर्स ने लौकी के साथ 'पंचायत 3' के आगाज का एलान किया था। वहीं, आखिर अब रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
अमेजन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'आपने लौकी को हिलाया, हमने आपका इनाम अनलॉक कर दिया! सीजन 3 का प्रीमियर 28 मई को अमेजन प्राइम पर होगा.' दो सुपरहिट सीजन के बाद अब तीसरा सीजन भी एंटरटेनमेंट के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर सीरीज के डायलॉग्स पर खूब मीम्स भी बनते हैं. 'गजब बेइज्जती है' भी पंचायत का ही वायरल डायलॉग है.
सीज़न 3 के बारे में बात करते हुए, जितेंद्र कुमार ने कहा, 'फुलेरा में बहुत उत्साह होने वाला है' अभिषेक के जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव का वादा करते हुए, पात्रों की यात्रा काफी विकसित हो गई है.' पंचायत के पिछले दो सीजन में फुलेरा गांव निवासी अलग- अलग चुनौतियों से जूझते हुए नजर आए थे. अब नए सीजन के साथ सीरीज नया मोड़ लेगी यानी फुलेरा गांव में फिर से उथल- पुथल मचने वाली है.
'पंचायत 3' के साथ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी करेंगे. पंचायत का प्रोडक्शन द वायरल फीवर ने किया है. वहीं, सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, जबकि चंदन कुमार ने पंचायत 3 की कहानी लिखी है.
ये भी देखिए: Krrish 4: ऋतिक रोशन की फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने कर दिया कन्फर्म, क्या 2025 में शूटिंग होगी शुरू?