Bheed controversy: टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म 'भीड़' चर्चाओं में है. हाल ही में दिग्गज एक्टर पंकज कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'भीड़' की आलोचना के बारे में बात की. फिल्म को लेकर चल रहे नेगेटिव रिएक्शन पर पंकज कपूर ने कहा कि फिल्म देखने के बाद ही अपनी राय शेयर करें.
इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए पंकज कपूर ने कहा, 'आपको यह महसूस करना चाहिए कि हमारे समाज में, जो कि आप हमारी फिल्म में भी देखेंगे, कि बारिश की एक बूंद होने से पहले लोग मानसून की घोषणा कर देंगे. हम इतने अधीर और स्वच्छंद हैं. धैर्य रखने और यह कहने के बजाय, 'ठीक है, जो हो रहा है उस पर चिंतन करें', हम बंदूक उछाल देते हैं. आप राय दे सकते हैं, लेकिन पहले फिल्म देखें?”
पंकज ने कहा, 'ये एक छोटा टीज़र ... और आप कहने लगते हैं कि यह एक राजनीतिक फिल्म है. यह एक विश्लेषणात्मक फिल्म है जो हमारे समाज की मानसिकता के बारे में बात करती है, हम कैसे सोचते हैं. इस फिल्म ने जिस तरह से दिखाया है, बहुत कम फिल्मों ने अधिकारियों को सकारात्मक अर्थ में दिखाया है.'
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भीड़' 24 मार्च को रिलीज होगी. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीज़र में पार्टिशिन की भयावहता, 1947 के गंभीर दृश्यों और 2020 के लॉकडाउन की दिल दहला देने वाली तस्वीरों को जबरदस्त वॉयसओवर के साथ दिखाया गया है.
ये भी देखें : Oscars 2023: जीत के वक्त Brendan Fraser और Michelle Yeoh समेत कई स्टार्स की स्पीच ने किया इमोशनल