Pankaj Tripath dedicates National award to Father: एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता का 21 अगस्त को निधन हो गया था. इस बीच जब एक्टर को 'मिमी' (Mimi) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला तो गम के बीच मिली खुशी तो वो भावुक हो गए. पंकज त्रिपाठी ने इस अवॉर्ड को अपने पिता को समर्पित किया.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पंकज ने कहा कि 'यह बाबूजी का आशीर्वाद है. अगर वो आज होते, तो वो बहुत खुश होते. वह बहुत गौरवान्वित और सबसे ज्यादा खुश होते. जब मुझे न्यूटन के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला, तो वह बहुत खुश थे. आज मुझे उनकी याद आती है, लेकिन मुझे यकीन है कि वह मेरी उपलब्धि से खुश होंगे.' यह उनका आशीर्वाद है, और यह उन्हें समर्पित है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं आज जीवन की एक बहुत ही अजीब स्थिति में हूं, जिसमें मिली जुली भावनाएं हावी हैं. एक तरफ मुझे दुख है कि मेरे पिता मेरे साथ नहीं हैं, और दूसरी तरफ मैं जानता हूं कि इससे वह कितने खुश और गौरवान्वित होंगे. यह विचार इस समय मुझे शांत कर रहा है.'
पंकज त्रिपाठी ने इससे पहले फिल्म 'न्यूटन' के लिए स्पेशल मेंशन नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था. पंकज त्रिपाठी के पिता का 21 अगस्त को निधन हो गया था. वो 99 साल के थे.
ये भी देखें : Hema Malini ने Sunny और Bobby Deol संग रिश्ते पर कहा वो घर आते रहते हैं, 'हम रक्षा बंधन एक साथ मनाते हैं'