पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. पंकज ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन शायद बेहद कम लोग यह जानते होंगे की पंकज का असली सरनेम त्रिपाठी नहीं बल्कि तिवारी है. इस बात का खुलासा खुद पंकज ने इंडिया टीवी के साथ किया था.
उन्होंने बताया था कि, 'इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ होगा कि किसी पिता को उनके बेटे ने सरनेम दिया हो और यह तब हुआ जब मैं 10वीं क्लास के लिए एडमिशन फॉर्म भर रहा था.' पंकज ने आगे बताया कि, 'मेरे चाचा का सरनेम त्रिपाठी था और वे सरकार में अधिकारी बन गये थे. एक बाबा भी थे जिनका सरनेम त्रिपाठी था, वे हिन्दी के प्रोफेसर बन गए थे. लेकिन जिनके पास मेरा तिवारी सरनेम था, वे या तो पुजारी थे या किसान थे, तो, मैंने सोचा कि यह सब सरनेम के कारण था.'
पंकज ने कहा, 'मैं किसान या पुजारी नहीं बनना चाहता था, इसलिए मैंने अपने फार्म में अपना सरनेम तिवारी से त्रिपाठी कर लिया लेकिन दुविधा ये थी की फ़ॉर्म में पिता जी का सरनेम तिवारी नहीं लिख सकता था, इसलिए मुझे फार्म में उनका सरनेम भी त्रिपाठी करना पड़ा.'
ये भी देखिए: Bobby Deol का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल, जानिए क्या शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan से है कनेक्शन?