एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इंडस्ट्री का ऐसा चेहरा बन गए हैं जो अब अपनी बेहतरीन और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में ब्रूट (Brut) के साथ एक इंटरव्यू में पंकज से पूछा गया कि, सपोर्टिंग एक्टर और करैक्टर एक्टर को लेकर वो क्या सोचतें हैं?. जिसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, 'मुझे इन शब्दों को सुनने में बड़ी समस्या होती है जब कोई यह कहता है कि यह एक सपोर्टिंग एक्टर या करैक्टर एक्टर है. फिल्मों में हर कोई एक अपना किरदार निभा रहा है. क्या कोई एक्टर कैरेक्टरलेस होता हैं क्या?'.
एक्टर को फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स' और 'मिर्जापुर' में देखा जा चुका है. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच', और 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' में देखा गया था. बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में ही बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म 'रन' थी, जिसमें उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद वह कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल में नजर आए.
5 सितंबर को पंकज ने अपना 46वा बर्थडे सेलिब्रेट किया है. अब स्टार बनने के बाद पंकज का हर कोई फैन हैं. लेकिन क्या उनके फैंस जानते हैं की पंकज भी कभी किसी के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे. उन्होंने एक बार 'द कपिल शर्मा शो' में मनोज बाजपाई के साथ अपीरियंस की थी. इस दौरान पंकज ने बताया था कि जिस होटल में वो काम करते थे उस होटल में मनोज बाजपाई आए थे. मनोज जब होटल से चेकआउट कर गए, तो पंकज ने उनकी छोड़ी हुई चप्पल अपने पास रख ली थी क्योंकि पंकज, मनोज को अपना गुरु मानते थे.
ये भी देखें : Preity Zinta ने West Indies में पति Gene Goodenough के साथ की नाव की सैर, शेयर की तस्वीरें