पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को हाल ही में फिल्म 'मिमी' (Mimi) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया है. हाल ही में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में पंकज ने कहा है कि वह फैंस की तारीफें और प्यार पाने के बाद भी सुर्खियों में नहीं रहना चाहते हैं. उनका मानना है कि वह अभी भी अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं और अपने प्रोफाइल को कम बनाए रखना चाहते हैं.
बीबीसी से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'सफलता और असफलता का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता. लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार इसलिए जरुरी हो जाता है क्योंकि यह किसी ऑर्गनाइज़र कंपनी की ओर से नहीं होता, इसलिए यह विशेष लगता है.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे जैसे व्यक्ति के लिए यह बड़ी बात है क्योंकि कभी यह व्यक्ति सरकारी नौकरी चाहता था और आज नेशनल अवार्ड मिला है. छोटे शहर से आए किसी व्यक्ति के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.'
पंकज त्रिपाठी अपने विनम्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. अक्सर उनके चेहरे पर प्यारी से मुस्कान रहती है. एक्टर ने कहा, 'मुझे सिर्फ तीन या चार साल में एक बार ही गुस्सा आता है, वो भी सिर्फ 3-4 सेकेंड के लिए. त्रिपाठी ने यह भी शेयर किया कि एक सफल एक्टर होने के बावजूद, उन्हें पब्लिक लाइन में शामिल होने में कोई अपमान महसूस नहीं होता है. वास्तव में, वह इसका आनंद लेते हैं.
एक्टर ने कहा, 'मुझे लाइन में लगना अच्छा लगता है, मुझे शायद इस तरह से अपमानित नहीं होता हूं. मैं मुंबई और दिल्ली में पब्लिक प्लेस में अपना चेहरा मास्क से ढकता हूं और मेन लाइन में लग कर जाता हूं क्योंकि मुझे मजा आता है. पिछले कुछ सालों तक, मैं लाइनों का पालन करता था, तो अब भी करता हूं.'
ये भी देखें : Sunny Deol Birthday: Ajay Devgn, Esha Deol और बॉबी समेत इन स्टार्स ने किया सनी देओल को बर्थडे विश