Pankaj Tripathi meets UP CM Yogi Adityanath: एक्टर पंकज त्रिपाठी, इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं. गुरुवार यानी 8 जून को एक्टर ने फिल्म के निर्माताओं के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
योगी आदित्यनाथ ने इंस्टाग्राम पर अपनी बैठक से एक तस्वीर शेयर की. 'मैं अटल हूं' की टीम ने कथित तौर पर भारत के दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक और शहर में शूटिंग की योजना पर चर्चा की.
फिल्म 'मैं अटल हूं' में पंकज त्रिपाठी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का किरदार परदे पर निभाते दिखेंगे. इस फिल्म से उनका लुक पिछले साल दिसंबर में ही जारी कर दिया गया था.
'मैं अटल हूं' फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू होने की जानकारी पकंज त्रिपाठी ने बुधवार को एक तस्वीर शेयर करते हुए दी. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'अटल जी और लखनऊ का बड़ा मशहूर है किस्सा. अब बनेगा उनकी जीवनी का हिस्सा.'
ये भी देखें : Shahid Kapoor ने साउथ आडियंस से हिन्दी सिनेमा देखने की गुजारिश की, बोलें- खुला दिल होना चाहिए