बॉलीवुड के नामी एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के पिता बनारस त्रिपाठी जी का निधन हो गया है. 98 वर्षीय बनारस त्रिपाठी का निधन उनके बिहार के पैतृक गांव बलसंड में हुआ है. पंकज त्रिपाठी के पिता उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. जैसा की सभी जानते हैं की पंकज कितना डाउन टू अर्थ हैं.
अक्सर उन्होंने अपने इंटरव्यू में अपने गांव और माता पिता का जिक्र किया है और उनके साथ बिताए हुए पलों को सार्वजानिक मंचों पर याद भी किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता जी जा अंतिम संस्कार गांव में ही होगा. हाल ही में पंकज 'ओएमजी' 2 रिलीज हुई हैं. जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि उनके पिता को उनकी उपलब्धियों में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. उन्हें तो ये भी नहीं पता कि उनके बेटे पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री में क्या काम करते हैं. पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि उनके पिता सिर्फ एक बार मुंबई आए थे। यहां के बड़े-बड़े घर और इमारतें उन्हें पसंद नहीं थीं.
ये भी देखें : Akshay Kumar नहीं करेंगे Sunny Deol की जुहू प्रॉपर्टी बचाने में मदद, एक्टर के प्रवक्ता का आया बयान