इन दिनों पंकज त्रिपाठी ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'कड़क सिंह' को लेकर चर्चा में है. उन्होंने इस फिल्म से जुड़े एक इंटरव्यू में कहा कि अब अच्छा काम करने के लिए काम कम करना होगा.
पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे पास एक के बाद एक कई फिल्में लगी है. कोई पूछेगा तो मैं कहूंगा कि 7 फिल्में कर कर रहा हूं. भला ये भी कोई सिनेमा है? मैंने कभी ऐसा प्लान नही किया था. ऐसे जब तक चल रहा है. वरना मैं निर्माता से कह दूंगा कि अब मुझे छोड़ दो.
पंकज मे आगे कहा कि अच्छी एक्टिंग के लिए आपको गैप चाहिए होता है, मुजे महसूस हो रहा है कि लगातार अच्छा काम करने के लिए मुझे कम काम करना होगा.
फिल्म 'कड़क सिंह' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा कि मेरे लिए यह रोल करना काफी रिस्की था. यह मेरे रूटीन सिनेमा से अलग है. यह बाकी कहानियों से अलग है और इसके किरदार भी अलग हैं.
डायरेक्टर टोनी दा और लेखक रितेश शाह ने बहुत अच्छी स्क्रिप्ट लिखी है. स्क्रीन प्ले कमाल का और नया है. फिल्म में संजना सांघी, पार्वती और जया जैसी सुंदर एक्ट्रेस हैं. मेरा किरदार इन तीन महिलाओं से घिरा हुआ है.
ये भी देखें: Bigg Boss 17: Isha और Abhishek की लड़ाई ने पार की सारे हदें, बिग बॉस को म्यूट करने पड़े उनके शब्द