बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने शानदार एक्टिंग से एक अलग मुकाम हासिल किया है. एक्टर अपने दमदार एक्टिंग से अपने फैंस को अक्सर चौंका देते हैं. एक्टर को हाल में ही 'कड़क सिंह' में देखा गया है. फिल्म में उनका किरदार भूलने की बीमारी से पीड़ित होता है. एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में खराब सिनेमा के भी बॉक्स ऑफिस हिट हो जाने को लेकर बात की है.
पूजा तलवार के साथ बात करते हुए पंकज ने बॉक्स ऑफिस नंबरों के बारे में बात हुए कहा कि, 'मुझे लगता है कि सिनेमा कला का व्यवसाय है. फिल्मों में प्रॉफिट भी बहुत महत्वपूर्ण है, इस पर कोई बहस नहीं है, लेकिन नंबर्स अच्छी या बुरी फ़िल्मों को परिभाषित नहीं कर सकती है. खराब सिनेमा को अच्छे नंबर भी मिल सकते हैं और अच्छे सिनेमा को ख़राब नंबर भी मिल सकते हैं. नंबर्स यह परिभाषित नहीं कर सकतीं कि यह एक अच्छी फिल्म है या नहीं.'
एक्टर ने आगे कहा कि, 'जैसा नशा बहुत महंगा मिलता है और उसे सस्ता घी मिल जाएगा, तो सेहत के लिए जरूरी नहीं है कि जो महंगा है वो अच्छा है. हमने गोबर बनाया और 500 रुपये किलो बेच दिया, वो बिजनेसमैन के लिए सफल है और हम बोले कि हमने घी का उत्पादन किया है और बेच रहे हैं 100 या 200 रुपये किलो में, लेकिन हमें पता है वो सेहत के लिए अच्छा है.'
अनिरुद्ध रॉय चौधरी की निर्देशित फिल्म 'कड़क सिंह' में पार्वती थिरुवोथु, जया अहसन, संजना सांघी, दिलीप शंकर, परेश पाहुजा और वरुण बुद्धदेव भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 8 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज हो गई है.
ये भी देखिए: दिग्गज कन्नड़ एक्ट्रेस Leelavathi का 85 साल की उम्र हुआ निधन, इस बीमारी से जुझ रही थी एक्ट्रेस