दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस बीच एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. इस फिल्म में पंकज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए पंकज ने लिखा, 'इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं, हृदय से, बुद्धि से, सरकार से, ज्ञान से.' श्री अटल बिहारी वाजपेयी. इंसान की परिभाषा बताकर, इंसानियत की भाषा बने थे, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी.
वीडियो सामने आने के बाद दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें. रवि जाधव निर्देशित यह फिल्म दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें: Ranbir Kapoor ने किया खुलासा- बचपन में थी हकलाने की आदत, एक्टर 'Shamshera' की असफलता पर भी बोले