एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tirpathi) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) का फर्स्ट लुक अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर कर दिया है. ये फर्स्ट लुक पंकज ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) 98वें जन्मदिन के मौके पर शेयर किया है.
पोस्ट को शेयर करते हुए पंकज ने लिखा, 'अटल' जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है.'
अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक कही जा रही फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पूर्व प्रधानमंत्री के राजनीतिक जीवन के अलावा उनके एक प्रतिष्ठित कवि, लोकप्रिय जननेता होने के साथ मानवीय गुणों से भरपूर उनकी छवि को दिखाया जाएगा.
ये भी देखें : जानिए कौन हैं Sheezan Khan? जिसपर लगा टीवी एक्ट्रेस Tunisha की मौत का आरोप
बता दें, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव, जिन्हें मराठी फिल्मों 'नटरंग' और 'बालगंधर्व' के लिए जाना जाता है. वो इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जो अगले साल अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगी.