एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के फैंस के लिए खुशखबरी है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने पंकज को अपना आइकॉन या ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है. सोमवार को इलेक्शन कमीशन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने जानकारी दी.
ज्यादा से ज्यादा मतदान हो और शत प्रतिशत मतदान का प्रचार करने के लिए चुनाव आयोग प्रसिद्ध हस्तियों को नेशनल आइकॉन या ब्रांड एंबेसडर बनाता रहता है. 2014 में चुनाव आयोग ने टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था.
नेशनल आइकॉन बनने के बाद पंकज त्रिपाठी ने चुनाव आयोग को धन्यवाद कहा और कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.' इतना ही नहीं एक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये उनके लिए एक अच्छा मौका है, वो बहुत खुश हैं कि उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है.'
केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को ही 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है. इसके लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया. इन सभी 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान और 6 नवंबर को मतगणना होगी.
ये 6 राज्य यूपी, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा हैं. उपचुनाव महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे.
ये भी देखें: Happy Birthday, Soha Ali Khan: एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ हर पल को करती है एन्जॉय, देखें एक झलक