मशहूर गायक पंकज उधास का कैंसर के कारण 26 फरवरी को निधन हो गया है. उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.पंकज उधास का पार्थिव शरीरपंचतत्व में विलीन हो गया है. वरली के हिंदू श्मशान घाट पर होगा. पंकज उधास के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी है.
पंकज उधास के अंतिम संस्कार में विशाल भारद्वाज, अनूप जलोटा, जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, विद्या बालन समेत कई दिग्गज नम आंखों के साथ सिंगर पंकज के अंतिम दर्शन किए. पंकज उधास की अंतिम यात्रा में फैमिली एक-दूसरे को संभालते हुए नजर आई.
इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में पंकज उधास का अंतिम संस्कार किया गया.परिवार वालों ने हाथ जोड़कर अंतिम संस्कार में शामिल हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया.
उनके करीबियों ने बताया कि पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे. मशहूर सिंगर और पंकज उधास के दोस्त अनूप जलोटा ने बताया कि पंकज उधास को पैंक्रियाज यानी अग्नाशय का कैंसर था और ये बात उन्हें 4 महीनों से पता थी.
पंकज उधास को कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं. उन्हें साल 2006 में भार सरकार ने पद्मश्री से नवाजा था. इसके अलावा, उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार (2012) भी दिया गया है. इसके अलावा, उन्हें नाम फिल्म के गाने "चिट्ठी आई है" के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी दिया जा तुका है. इसी गाने के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
ये भी देखें: भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन की भयानक सड़क हादसे में मौत, सिंगर छोटू पांडे की भी गई जान