मुंबई में पुलिस वालों की शान में आयोजित होने वाला कार्यक्रम उमंग में बीती रात कई स्टार्स ने शिरकत की, लेकिन इस पार्टी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अरबाज खान से पैपराजी जब कल शादी यानी 24 दिसंबर को शादी के बारे में पूछा, तो अरबाज ने चुप कराकरइश बात को सीक्रेट रखने का इशारा दिया.
अरबाज खान (Arbaaz Khan) की मुस्कान और चुप रहने के इशारे ने सब कुछ कह दिया और वहां खड़े सभी पैपराजी खुश होकर हंसने लगे.बता दें कि अरबाज अपनी ग्रलफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से 24 दिसंबर को करीबी लोगों के बीच शादी कर रहे हैं.
इस दौरान पैपराजी ने उन्हें चिढ़ाते हुए पूछा 'कल कहां आना है', तो अरबाज ने इस स्टाइल में आंसर दिया कि ये लगभग पक्का हो गया कि एक्टर एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं.
अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Shura Khan) से शादी करने को लेकर लाइमलाइट में हैं. गौरतलब है कि अरबाज ने मलाइका से 1998 में शादी की थी. 'मूविंग इन विद मलाइका' में मलाइका ने बताया था कि 'दबंग' से पहले तक सब कुछ ठीक था, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगी थीं.
लिहाजा, शादी के करीब 18 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा था और अब वह मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी करने जा रहे हैं.