Parineeti Chopra spotted: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों AAP सांसद राघव चड्ढा (AAP leader Raghav Chadha) संग सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में पैपराजी ने उन्हें मुंबई में स्पॉट किया. खूबसूरत व्हाइट कलर के सूट में नजर आईं. जहां पैपराजी ने एक्ट्रेस से उनकी शादी को लेकर सवाल किया जिस पर एक्ट्रेस शरमा गईं.
फोटोग्राफर्स ने पूछा, 'शादी कब है शादी की तारीख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत अभी.' परिणीति ने शरमाते हुए और अपनी टीम की सदस्य की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें सब पता है. एक्ट्रेस की ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इससे पहले रविवार को, परिणीति और राघव को अपने वेडिंग वेन्यू की तलाश के लिए राजस्थान में देखा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इसी साल सर्दियों में राजस्थान में शादी करने वाले हैं. दोनों ने रोमांस की खबरों पर विराम लगाते हुए 13 मई को दिल्ली के कपूर थला में सगाई की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'चमकीला' में नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बीय ये फिल्म 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ranveer Singh ने William Morris Endeavor के साथ मिलाया हाथ, हॉलीवुड स्टार को मैनेज करती है एजेंसी